अंबिकापुर: अम्बिकापुर में सोशल मीडिया पर चाकूबाजी की धमकियों से माहौल बिगड़ा, पुलिस कार्रवाई के बावजूद हौसले बुलंद
अम्बिकापुर में कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर खुलेआम चाकूबाजी की धमकियां दी हैं, जिससे शहर का माहौल बिगड़ता जा रहा है। हालाँकि सरगुजा पुलिस ने इन मामलों में कार्रवाई की है, लेकिन टपोरी गुंडों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे। पिछले कुछ समय में चाकूबाजी की कई घटनाओं के बाद जनता में डर का माहौल है और पुलिस प्रशासन सतर्क है।