नईगढ़ी: नईगढ़ी थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में दो बाइकों की टक्कर, महिला समेत पांच घायल, दो की हालत गंभीर
नईगढी थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में आज शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मऊगंज-कटरा मार्ग अंतर्गत डिहिया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।दुर्घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नईगढी अस्पताल लाया गया।