पोटका: पोटका विधायक संजीब सरदार ने प्रोजेक्ट गर्ल्स +2 हाई स्कूल में नशा मुक्ति अभियान को प्रोत्साहित किया
बुधवार सुबह 10:30 बजे, प्रोजेक्ट गर्ल्स +2 हाई स्कूल, पोटका में मेराकी ट्रस्ट एवं अन्नेशा सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में पोटका के लोकप्रिय एवं जनप्रिय विधायक संजीब सरदार शामिल हुए। कार्यक्रम में विधायक श्री सरदार ने छात्राओं को नशे से दूर रहने, स्वस्थ एवं अनुशासित जीवन जीने, तथा समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।