नानपारा: रूपईडीहा पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया, चोरी का माल बरामद, वांछित अभियुक्त भी पकड़े गए
रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में रूपईडीहा थाना पुलिस ने सहजरामपुरवा गांव से पहले रामपुरवा जाने वाली सड़क के पास एक बगीचे से दोनों अभियुक्तों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान सुभाष उर्फ खजुलहे (उम्र करीब 22 वर्ष), पुत्र बहोरी, निवासी सहजरामपुरवा, थाना रूपईडीहा, और शिवकुमार सोनकर उर्फ लल्ला (उम्र करीब 18 वर्ष, पुत्र गोपाल सोनकर, निवासी बक्शीगांव के रूप