भरनो: बसों का परिचालन बंद होने से भरनो के छात्रों को परेशानी, ऑटो चालक वसूल रहे मनमाना किराया
Bharno, Gumla | Nov 3, 2025 एनएच 23 गुमला रांची मार्ग पर बसों के परिचालन ठप्प होने से आमजन के अलावा विद्यार्थी वर्ग काफी परेशान हैं। गौरतलब हो कि भरनो से बेड़ों कॉलेज काफी संख्या में छात्र- छात्राएं बेड़ों कॉलेज पढ़ाई करने जाते हैं।परन्तु अभी बीए का सेमेस्टर फाइव का एग्जाम चल रहा है,उक्त परीक्षा में शामिल होने बेड़ों कॉलेज जाने के लिए सोमवार को ब्लॉक चौक पर काफी संख्या में परेशान रहे।