टेटिया बम्बर: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का रोड शो, टेटिया बंबर में उमड़ा जनसैलाब, 6 नवंबर को कमल खिलाने की अपील
हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र के टेटिया बंबर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में सोमवार की शाम 7:30pm बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने भव्य रोड शो किया। गनैली, चंदकी, दूरमट्टा, सरौना, मालचक, महुराटन, कलई, घटवे स्थान और तिलकारी गांवों में आयोजित इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग उमड़े।