पाकुड़: सेवा का अधिकार सप्ताह: शहरकोल समेत 7 पंचायतों व नगर परिषद वार्ड-01 में शिविर, डीसी, डीडीसी ने परिसंपत्तियां वितरित कीं
Pakaur, Pakur | Nov 21, 2025 जिले में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत शहरकोल पंचायत समेत 7 पंचायतों और नगर परिषद वार्ड संख्या–01 में जन–सेवा शिविर आयोजित किए, मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ पाकुड़ के शहरकोल पंचायत भवन में DC मनीष कुमार, DDC महेश कु, संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह,BDO समीर अल्फ्रेड मुर्मू और मुखिया विकास गोंड ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किये ।