पेण्ड्रा रोड गौरेला: ग्राम गिरवर में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर पति ने पत्नी और बेटे पर किया हमला, गौरेला थाना में रिपोर्ट दर्ज
उमा राठौर ने बताया कि वो अपने बेटे के साथ खेत में धान काटने जा रही थी तभी उसका पति अंजन राठौर शराब के लिए पैसे मांगने लगा पैसे नहीं मिलने पर अश्लील गाली देने लगा , जिसको उमा के बेटे अमन राठौर ने मना करने पर उसको हाथ में रखे लकड़ी से अमन के हाथ और पैर के घुटने पर वार किया जिससे उसे चोट आई , और खून निकला , जिसके बाद गौरेला थाना पहुंचकर कराया पति के खिलाफ