मेजा: मेजा के दो स्कूलों में चोरी, चोरों ने रसोई का सामान और गैस सिलेंडर ले गए, पुलिस जांच में जुटी
Meja, Allahabad | Sep 20, 2025 प्रयागराज के मेजा तहसील में स्थित दो स्कूलों में चोरों ने धावा बोल दिया। पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय पट्टीनाथराय और रामनगर सीतकी में चोरों ने ताला तोड़कर रसोईघर का सामान चुरा लिया।पहला मामला पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय पट्टीनाथराय का है। गांव से आधा किलोमीटर दूर सूनसान जगह पर स्थित इस स्कूल में चोरों ने रात में दरवाजे का ताला तोड़ा।