पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठूंनी ककरौआ के पास ग्राम पठार निवासी फरियादी ने आज सोमवार को सुबह लगभग 9:00 जानकारी देते हुए बताया है। कि रात्रि के समय लगभग 1:30 किसी अज्ञात चोरों ने हमारे घर से 10 बकरी एवं एक बकरा की चोरी कर ली है। कुल 11 बकरियों की चोरी कर ले भागे हैं। फरियादी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई। मदद की लगाई गुहार।