रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग विधानसभा के कई गाँवों में 18 दिन बाद भी आपदा के जख्म नहीं भरे, जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
बीती 28 अगस्त को आई आपदा के बाद छेड़गाड के ग्रामीणों के आपदा के जख्म अभी तक भर नहीं है। ग्रामीणों का कहना है दो सप्ताह का समय हो गया लेकिन संपर्क मार्ग जुड़ नही पाए। उनका कहना है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी आए आश्वासन देकर चले गए। ऐसे में प्रभावित जनता सोमवार 12 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीण समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता करने आई हैं।