मितौली: बे मौसम बरसात के चलते मितौली तहसील के खुर्दा गांव में कटी पड़ी फसल हुई पानी-पानी, किसानों को हुआ भारी नुकसान
बीते सोमवार की रात से हो रही बरसात के चलते, आज मंगलवार दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को 12:00 बजे मितौली तहसील के खुर्दा गांव निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि, बे मौसम बरसात के चलते किसानों की फसल हुई बर्बाद। वही कटी पड़ी फसल हुई पानी पानी कटी फसल को पानी से किस तरह बाहर निकल रहे किसान। किसानों पर बरपा कुदरत का कहर , किसानों के चेहरों पर झलक रही चिंता की लकीरें ।