गुमला: कोटेंग सेरा के पास बोलेरो की टक्कर से दो युवक घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
Gumla, Gumla | Dec 5, 2025 सदर थाना क्षेत्र के कोटेंगसेरा के समीप शुक्रवार की शाम सड़क हादसा में दो बाइक सवार घायल हो गए। घायलों में पोकटा गांव निवासी गुलशन उरांव (25) व जोलो निवासी मंगल उरांव (22) शामिल है। घटना के बाद दोनों घायलों को गुमला सदर अस्पताल लाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार गुलशन व मंगल बाइक में सवार होकर कोटेंगसेरा से गुमला की ओर जा रहे थे।