डुमरांव: जिला प्रशासन की रोक के बावजूद डुमरांव में प्रवेश कर रहे ट्रक, भीषण जाम से शहर परेशान
Dumraon, Buxar | Nov 3, 2025 डुमरांव शहर ट्रकों की जाम से कराह रहा है। जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद अवैध ढंग से ट्रक और ट्रेलर शहर में प्रवेश कर रहे है, जिसपर अधिकारी मौन है और लोगों को सुबह सुबह ही जाम से जूझना पड़ रहा है। सोमवार की सुबह 5 बजे से 8 बजे तक भीषण जाम लगा रहा।