नकुड: गंगोह के शोभित यूनिवर्सिटी रोड पर मिशन शक्ति टीम को लावारिश अवस्था में मिली बच्ची
गंगोह की शोभित यूनिवर्सिटी रोड पर मिशन शक्ति टीम को लावारिश अवस्था मे एक मासूम बच्ची घूमती मिली, टीम ने तुरंत परिजनों की तलाश की और मासूम बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंप दिया है l बच्ची का नाम टीम ने लवि पंचाल निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी बताया है l टीम ने दादा जयप्रकाश व चाचा रवि को सौंप दिया है l