खानपुर: खानपुर कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी में 1450 किवंटल सोयाबीन की बंपर आवक, भाव रहा ₹4500 प्रति किवंटल
खानपुर कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी में आज मंगलवार को शाम 5:00 के लगभग 1410 किवंटल सोयाबीन की बंपर आवक हुई, वही सोयाबीन का भाव 4500 रुपए प्रति किवंटल रहा। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सरसों 6200- 6700, गेंहू 2510-2633, चना 4257-5351, उडद 4000-6391, मूँग 6750, धनिया 3000-6650 व लहसुन 2002-7710 रुपये प्रति किवंटल तक बिके ।