पटाखा फोडने वाली बुलेट बाइको के खिलाफ गंगोह पुलिस की बड़ी करवाई l चेकिंग के दौरान 16 बुलेट बाइको मे लगे साइलेंसर उतरवाकर नष्ट कराये हैँ l वहीं एक बुलेट बाइक को सीज करने की कार्रवाई की है l और 37 वाहनों के चालान काटे हैँ l पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों मे हड़कंप मच गया है l