भगवानपुर: सराय थाना क्षेत्र के पौरा मदन सिंह पंचायत के चैवर में मिला सर कटा शव, सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण पहुंचे
सराय थाना क्षेत्र के पौरा मदन सिंह पंचायत के चैवर में सरी गली अवस्था में मिला सर कटी शव मौके पर सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार एएसआइ रुदल यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज मामले की छानबीन में जुटी चोवर में लगातार शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है रविवार को 3बजे बरामद