कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की रात पिपचो बाजार से संदिग्ध अवस्था में हुए सुभाष राणा के मौत की गुत्थी कोडरमा पुलिस ने सुलझा ली है। घटना की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात मृतक सुभाष राणा अपने बहनोई गौतम राणा, गौतम राणा के फुफेरे भाई रवि शंकर राणा तथा विनोद यादव के साथ पिपचो चौक पर शराब की खरीदी की