हमीरपुर: जिला कारागार में बंदी की पीटने से मौत पर नाराज बंदियों ने शुरू किया अनशन
हमीरपुर जिला कारागार में बंदी की पीटने से मौत से नाराज बंदियों ने अनशन शुरू कर दिया यह जानकारी कारागार से पेशी में अदालत आए बंदियों ने जेल के अंदर की दी विचाराधीन बंदी अनिल तिवारी की बेरहमी से पीटने का जेल प्रशासन पर आरोप लगाया जिससे उसकी मौत हुई मौत होने से नाराज बंदियों ने अनशन शुरू कर दिया यह जानकारी बुधवार को 9 बजे मिली