खटीमा: ग्रामीणों ने प्रशासन पर भूमि से हटाने का आरोप लगाया, एसडीएम खटीमा को दिया ज्ञापन
क्षेत्र के अंतर्गत ऊंची महुवट के कुछ ग्रामीणो ने शुक्रवार को तहसील परिसर पहुंचकर उप जिअधिकारी तुषार सैनी को ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि वह 50 वर्षों से अधिक समय से ऊंची महुवट मे भूमि पर निवास कर रहे हैं यहां तक की लगातार इस भूमिका लगान दे रहे हैं। उसके बावजूद प्रशासन उनको हटाने की कोशिश कर रहे है। यहां तक कि उनको हटाने का कोई भी नोटिस नहीं दिया गया।