नावकोठी: भूमि विवादों के निपटारे के लिए नावकोठी अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन
नावकोठी अंचल कार्यालय में भूमि विवाद के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें दो नए मामले सुनवाई के लिए दर्ज किए गए तथा एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका। दर्ज मामले नावकोठी के राकेश कुमार और रजाकपुर के सच्चिदानंद राय के बीच तथा दूसरी ओर चीनी लाल महतो जितेंद्र महतो हसनपुर बागर के बीच हिस्सेदारी के मामले से जुड़ा है।