फिरोज़ाबाद: राधाकृष्ण मंदिर से श्रीराम बारात ने शहर को किया रोशन, हजारों श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए
भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह अवसर पर निकाली गई भव्य श्रीराम बारात ने पूरे नगर को झिलमिल कर दिया। रात नौ बजे करीब शुरू हुई इस बारात का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर और भाजपा महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर ने हरी झंडी दिखाकर राधाकृष्ण मंदिर से किया। तीन दर्जन झांकियों में “ऑपरेशन सिंदूर” ने सबसे अधिक आकर्षण खड़ा किया।