बमोरी: उमरी चौकी के नानीपुरा गांव से मोहनपुर जा रहे फरियादी को मोटरसाइकिल से गिराया
Bamori, Guna | Oct 13, 2025 उमरी चौकी अंतर्गत आने वाले नानीपुरा गांव में रहने वाले फरियादी जगराम पुत्र भमरा सहरिया ने बताया कि बीते रोज शाम 4: में गांव दुकान पर बैठा था देवेंद्र शिकारी आया और मुझसे बोला कि चल मोहनपुर चले और मुझे पीछे बैठ कर ले गया रास्ते में तेजी व लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए मुझे उसने गिरा दिया जिससे मेरे शरीर में जगह-जगह चोट लग गई 13 अक्टूबर |