महसी: बेहडा बांध के पास से खैरीघाट थाने की पुलिस ने तीन जुआरियों को किया गिरफ्तार, की कार्रवाई
थानाध्यक्ष राशिद अली खान ने बताया कि शिवपुर बाजार निवासी अमरचंद, सजन, राजेश को उप निरीक्षक अजीत मौर्य, मारकांडे तिवारी, कांस्टेबल चंद्रशेखर चौहान, अवधेश यादव, अरविन्द राव, शिवकुमार पांडे ने गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक अमरचंद के पास से ₹3220 सज्जन के पास से ₹2650 राजेश के पास से ₹2600 नगद पुलिस ने बरामद किया। सभी के खिलाफ पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी की।