कौंच: सतोह में दंपति ने परिवार के लोगों पर चकरोड पर अतिक्रमण का लगाया आरोप, कहा- नहीं कर पा रहे खेत की बुवाई, SDM से की शिकायत
Konch, Jalaun | Nov 27, 2025 कोंच क्षेत्र के सतोह गांव में दंपति ने परिवार के लोगों पर खेत की तरफ जाने वाले चकरोड पर तार और खंभे लगाकेर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम ज्योति सिंह से शिकायत की है, सतोह निवासी महेशचंद्र ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके परिवार के ही मनोज और रमेश ने खेतों की ओर जाने वाले चकरोड पर तार और खंभे लगा लिए है।