बाजपुर: बद्रीपुर की पीड़िता सोनिया ने पड़ोसी पर तुरई की बैल काटने और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए दी तहरीर
बद्रीपुर पीड़िता निवासी सोनिया ने पड़ोसी के विरुद्ध तुरई की बैल काटने व विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। बद्रीपुर निवासी सोनिया पत्नी चुन्नी लाल ने पुलिस को बताया कि उसकी जगह में लगी पड़ोसी द्वारा तुरई की बैल काट दी गई। जब इसका विरोध किया गया तो पड़ोसी द्वारा मारपीट की गई।