बड़ौत: बली निवासी 3 दिन से लापता वंश पवार का शव बुढ़पुर रेलवे ट्रैक पर मिला, वंश के साथ हुई थी ऑनलाइन ठगी
Baraut, Bagpat | Sep 16, 2025 जनपद में 3 दिन से लापता शासकीय अधिवक्ता नरेंद्र पंवार के 22 वर्षीय बेटे वंश पंवार का शव सोमवार देर शाम रमाला थाना क्षेत्र ग्राम बूढपुर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस को उसकी लोकेशन सहारनपुर जिले में मिली थी, युवक की फूटेज़ भी सामने आई, लेकिन उसका शव रेलवे हाल्ट के पास पड़ा मिला। जिसे शिनाख्त के बाद रात करीब 9 बजे PM के लिए भेजा गया। आशंका है कि युवक ने