अनिल कुमार मिश्र पुत्र राम जी मिश्रा निवासी ग्राम राजापुर परशुराम थाना सोराँव की लड़की को घर से अपहरण गाँव के ही सचिन गौतम पुत्र विनोद कुमार विशाल पुत्र विरेन्द्र गौतम के द्वारा कर लिया गया था जिसके बावत् थाना सोराँव में प्रार्थी ने विभिन्न धाराओं में मु0अ0सं0 373/25 दर्ज करवाया था। उक्त मामले अपना मुकदमा वापस लेने को लेकर धमकी दी जा रही है।