बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के चलकरी बस्ती के प्रेम नायक ने यह साबित किया कि जो पढ़ाई में मेहनत करेंगे उसके पीछे सरकारी नौकरियां स्वंयम भागेगी।सोमवार समय लगभग एक बजे बताया गया कि गांव के युवा सरकारी नौकरी नहीं ले पाते और इकलौते बेटे मां-बाप के लाड़-प्यार में ही सीमित रह जाते हैं।