कोलेबिरा। जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) कोलेबिरा में शुक्रवार को 1 बजे साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान CHC कोलेबिरा की चिकित्सक डॉ. जूही विनीता बेक ने छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने अस्वस्थ छात्रों को दवाइयां दीं और स्वच्छता व पौष्टिक आहार की सलाह दी। शिविर में स्टाफ नर्स अंजू तिग्गा भी मौजूद रहीं।