ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुटाम गांव में गुरुवार दोपहर 2 बजे थाना प्रभारी बजरंग महतो एवं पुलिस बल ने वर्तमान फसलीय अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने के प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया।जिस पर वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देते के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाले चना सरसो एवं गेंहू के बीच का वितरण किया गया है।