बहराइच: विकास भवन सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर होंगे कार्यक्रम
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर "राष्ट्रीय एकता दिवस" जनपद में गरिमा पूर्वक मनाया जाएगा। जिसको लेकर विकास भवन सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर रूपरेखा तय की गई है। यह जानकारी डीआईओ की ओर से मंगलवार शाम को दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी से कार्यक्रम शुरू होगा।