तामिया: तामिया में उमड़ी सैलानियों की भीड़, मक्के की रोटी और टमाटर की चटनी बनी पहली पसंद
तामिया में आज दिन सोमवार 15 सितंबर 12:00 बजे से शाम तक हल्की-हल्की बारिश के बीच मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सहित कई जगह से सैलानियों का आना-जाना देखने को मिला जहां रेस्ट हाउस का खूबसूरत नजर सैलानियों का मन मोह ले रहा है वही देसी व्यंजन मक्के की रोटी और टमाटर की चटनी यहां आने वाले लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।