फरीदपुर: फरीदपुर में झाड़ियों से निकला तमंचा, खेतों की ओर जा रहा युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा, 315 बोर का हथियार बरामद
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। यह गिरफ्तारी मंगलवार शाम बड़रा कासिमपुर गांव की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर की गई, जहां आरोपी झाड़ियों में छिपा बैठा था।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक तमंचा और जिंदा कारतूस लेकर खेतों की ओर जाने की फिराक में है।