हुज़ूर: रीवा सांसद गरीब की झोपड़ी में घुसे, चूल्हे से निकाली अधजली रोटी, वीडियो हुआ वायरल
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा आए दिन ऐसे कारनामे करते हैं एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें त्योंथर विधानसभा के बुदामा ग्राम पंचायत में मुसहर समाज के बस्ती में पहुंचकर उनके आवास का सांसद जनार्दन मिश्रा ने निरीक्षण किया मुसहर समाज के लोगों की टूटी फूटी झोपड़ी में सांसद जनार्दन मिश्रा अंदर घुसते देखे जा रहे हैं और जाकर चूल्हे से रोटी भी निकालते है |