सिमरी बख्तियारपुर: धनतेरस पर सिमरी बख्तियारपुर के बाजारों में उमड़ी भीड़
सिमरी बख्तियारपुर धनतेरस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के बाजारों में सुबह से ही खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और वाहन की खरीदारी की। बाजारों में रौनक देखने लायक रही। दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं, वहीं ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी लगातार गश्त।