सूरजगढ़: सूरजगढ़ा बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय प्रधानों को विद्यालय कार्य हेतु टैब उपलब्ध कराया
मंगलवार को सूरजगढ़ा बीआरसी मेें विद्यालय प्रधानों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी परिणीता द्वारा विद्यालय कार्य के लिए तब उपलब्ध कराया गया. अपराह्न 12 बजे यहां विद्यालय प्रत्येक प्रधानों को 2-2 टैब उपलब्ध कराया जा रहा था. सूरजगढ़ा शिक्षांचल में 66 प्राथमिक,38 मध्य एवं 16 उच्च विद्यालयों को विद्यालय कार्य के लिए टैब उपलब्ध किया जाना है.