भोगांव: बेवर क्षेत्र में दबंग ने महिला के सरसों के खेत में पानी भरा, शिकायत पर गाली-गलौज की, रिपोर्ट दर्ज
कस्बे के जीटी रोड निवासी शकुंतला देवी पत्नी सूबेदार ने चार नामजदों के खिलाफ उनकी सरसों की फसल में पानी भर देने की शिकायत करने पर दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।