रतनगढ तहसील क्षेत्र में चोरियां एंव अपराधों की घटनाओं को रोकने के लिए सोमवार शाम रतनगढ पुलिस थाने में। DSP इनसार अली, C I गौरव खिड़ीया एंव सब इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र की मौजूदगी में सरपंचों की बैठक संपन्न हुई। बैठक चोरियां एंव अपराधों को रोकने के लिए चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।