25 सितंबर गुरुवार 1बजे धारचूला के पूर्व क्षे0पं0स0 मनोज नगन्याल ने धारचूला क्षेत्र अंतर्गत बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग की जद में आने वाले प्रभावितों को उनकी भूमि व मकान का मुआवजा नहीं दिए जाने पर जि0का0 में आक्रोश व्यक्त करते हुए आंदोलन की धमकी दी है। मनोज नगन्याल ने कहा कि मुख्यालय में काला ऑफिस की लापरवाही के कारण लोगों को उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है।