दतिया नगर: सिजौरा में जमीनी रंजिश में अधेड़ को मारी गोली, खेत में तड़पते हुए दी घटना की जानकारी, वीडियो वायरल
बड़ौनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिजोरा में जमीनीं रंजिश पर एक अंधेड़ को उसके विरोधियों ने गोली मार दी गोली अधेड़ की जाँघ में लगी जिससे वह घायल हो गया खेत में गोली लगने से घायल अंधेड़ दर्द से तड़पता हुआ अपने बेटी को घटना की जानकारी दे रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में पीड़ित आरोपियों के नाम बता रहा.