बड़गड प्रखंड के बाड़ी खजुरी स्थित संत पीटर इंग्लिश मीडियम स्कूल में विरोत्सव–2025 वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुक्रवार की सुबह करीब 11बजे आयोजन किया गया।“रन, राइज एंड रिपीट” थीम पर आधारित इस खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर डॉ शबु जॉर्ज ने दीप प्रज्वलन, मशाल प्रज्ज्वलन और खेल ध्वज फहराकर किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता के प्रतीक स्वरूप कबूतर भी