गोड्डा: गोड्डा ज़िले में बारिश से मिली राहत, मौसम में हुआ सुधार और वर्षा का दौर थमा
Godda, Godda | Nov 2, 2025 गोड्डा जिला में मौसम में सुधार हुआ और मौसम साफ होने लगा है और वर्षा का दौर भी थम चुका है,जबकि धूप व छांव की स्थिति अगले तीन दिन तक बने रहने की संभावना जताई गई है,इसके साथ ही रात के तापमान में धीरे धीरे गिरावट होगा,दिन के तापमान में उतार चढ़ाव होगा व लोगों को अब गुलाबी ठंड का अहसास शाम से सुबह के बीच होगा,केवीके के मौसम सह कृषि वैज्ञानिक ने जानकारी दी