लूनकरनसर: नाथवाना गांव में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों के गहने और नगदी किए पार
लूणकरणसर थानाक्षेत्र के नाथवाना गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात ओर नगदी चुराकर फरार हो गए। दोनों घरों में घर के सदस्य बाहर के कमरे में सो रहे थे और चोरों ने अंदर के कमरों में रखी अलमारियां, संदूक आदि को तोड़कर आभूषण पार किए। वहीं गांव के रेवतदास के घर में घुसे चोरों ने घर में खाना खाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।