कसरावद: ज्योति कलश यात्रा का नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत
कसरावद । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा माता भगवती देवी एवं अखंड दीप के शताब्दी वर्ष में निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा का शनिवार को नगर आगमन पर नगरवासियों ने जोरदार अभिनंदन किया। दोपहर 03 बजे मंडलेश्वर नाका बड़ी माता से शुरू हुई यात्रा जय स्तंभ चौराहा, इंदौर रोड़, कुशवाह मोहल्ला, याद