मोहखेड़: उमरानाला में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में गैंगवार, 6 लोग घायल, पुलिस ने 13 लोगों पर मामला दर्ज किया
मोहखेड़ की पुलिस चौकी उमरानाला में आज दिन मंगलवार 21 अक्टूबर 2:00 बजे चौकी प्रभारी पारस आर्मो ने बताया कि सिमरिया मंदिर के पीछे पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में गैंगवार हो गया जिसमें कटर और लकड़ी से एक दूसरे पर वार किया गया दोनों ही पक्षों में तीन-तीन लोग घायल हो गए मामले पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर काउंटर मामला दर्ज़ किया है एक में ₹6 आरोपी दूसरे में 7।