खरौंधी: खरौंधी में भूमि विवाद में मारपीट, तीन महिलायें हुईं घायल
खरौधी थाना क्षेत्र के कूपा मेलवान गांव में रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे भूमि विवाद को लेकर हुयी मारपीट की घटना में तीन महिलायें गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिलाओं में ननकु राम की पत्नी शारदा देवी, उसकी पुत्री सुषमा कुमारी एवं ललिता देवी का नाम शामिल है। इसमें शारदा देवी तथा उपेंद्र राम की पत्नी सुषमा कुमारी को इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती