मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत नगर साईंखेड़ा में साप्ताहिक बाजार के दिन थाना प्रभारी के साथ परिषद के सीएमओ जेपी रजक में रोड पर सब्जियों की दुकान को दूर करते देखे गए, हमने जब जानकारी ली तो उनके द्वारा बताया गया में रोड पर जाम की स्थिति बनी है इसको लेकर दुकानदारों को समझाइश दी जा रही है दुकान दूर लगाए क्योंकि दुकानों केकारण जाम लगता है।