चुनार: न्यू फेंसी डील कफ सिरप की 23,000 सीसी सप्लाई आरोपी के फर्म से हुई, अदलहाट पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
अदलहाट पुलिस ने न्यू फेंसीडील कफ सिरप की 23000 सीसी सप्लाई करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अक्षत यादव और अजीत यादव थाने पर बुलाए गए थे लेकिन उचित एविडेंस न दे पाने के कारण दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।। आरोपियों के फर्म से 23000 सीसी न्यू फेंसीडील सप्लाई की गई है।